Sadhana shivdasani biography in hindi

एक ऐसी सुपरहिट एक्ट्रेस, जिनकी हेयर स्टाइल का चलता था जादू; जानें कुछ रोचक बातें

trendingPhotos

Hindi NewsPhotos एक ऐसी सुपरहिट एक्ट्रेस, जिनकी हेयर स्टाइल का चलता था जादू; जानें कुछ रोचक बातें

photoDetails1hindihindi

हिंदी सिनेमा को में 'लव इन शिमला' के जरिए साधना नाम की हीरोइन मिली, जिसने आगे चलकर 33 फिल्मों में काम किया और इसमें से उनकी 27 फिल्में सुपरहिट रहीं.

Updated:Sep 02, , AM IST

फिल्म 'लव इन शिमला' से साधना की हेयर स्टाइल रही चर्चे में

1/5

साधना शिवदासनी अपने जमाने की स्टार हुआ करती थीं. साधना के स्टार बनने के पीछे मशहूर प्रोडूसर सुदादर मुखर्जी का हाथ है. सुदादर मुखर्जी की आई फिल्म 'लव इन शिमला' ने साधना को रातों रात स्टार बना दिया. उसी फिल्म में साधना का हेयर स्टाइल उन्हीं के नाम से काफी मशहूर हो गया.

हेयर स्टाइल को लेकर हुई थी मदभेद

2/5

साधना पहली बार फिल्म 'श्री ' के एक गाने 'मुड़-मुड़ के न देख' में नजर आई थीं. इन्हीं दिनों उनकी राज कपूर के साथ किसी बात पे अनबन हो गई थी, जिसके चलते काफी समय तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुआ करती थी. दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि ये अनबन की वजह साधना की हेयर स्टाइल थी. राज कपूर ने साधना को कई बार अपने बालों के लिए जरूरत से ज्यादा ख्याल रखने के लिए मना किया, लेकिन वह भी नहीं मानीं. इसके बाद राज कपूर ने गुस्से में उन्हें अभिनय छोड़कर शादी करके घर बसाने को कह दिया था.

साधना कट बनने की वजह

3/5

जब फिल्म 'लव इन शिमला' पर काम चल रहा था, तो उस दौरान ये देखा गया कि उनका माथा ऑन  स्क्रीन काफी बड़ा नजर आ रहा था, तो माथे को ढकने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वे कोशिशें नाकाम रहीं. इस बात से परेशान साधना ने उन दिन ऑड्रे हेपबर्न का हेयर स्टाइल काफी मशहूर हुआ था, तो उन्होंने पार्लर जाकर इस कट को कॉपी कर लिया और यहीं से शुरू हुआ साधना शिवदासानी का मशहूर हेयर स्टाइल साधना कट.

लड़कियों के बीच पॉपुलर हुआ था साधना कट

4/5

साधना कट कुछ इस तरह पॉपुलर हुआ कि उस दौर की कई लड़कियां इसी हेयर स्टाइल को कैरी किया करती थीं और सिर्फ उस दौर में ही नहीं, लेकिन आज भी इस कट का उतना ही चलन है, जितना पहले हुआ करता था.

अकेलेपन में गुजारे जिंदगी के कई साल

5/5

पति के गुजर जाने के बाद साधना काफी अकेली पड़ गई थीं, साथ ही बीमार भी रहने लगी थी. अंतिम दिनों में साधना ने गुमनामी की जिंदगी बिताई. आखिरी दिनों में वो मुंबई के एक पुराने बंगले में किराये पर रहती थीं. यह बंगला आशा भोंसले का था. 25 दिसंबर को साधना इस दुनिया को अलविदा कह गईं.

 

अगली गैलरी

ट्रेन्डिंग फोटोज़